Naxal Encounter in Bijapur: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़, रुक-रुककर फायरिंग जारी
Naxal Encounter in Bijapur: बीजापुर जिले में रक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक-रूककर
Naxal Encounter in Bijapur/Image Credit: IBC24 File Photo
- बीजापुर जिले में रक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
- मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है।
- घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर की फायरिंग।
Naxal Encounter in Bijapur: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना भैरमगढ़ अंतर्गत इन्द्रावती क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर जिला बीजापुर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
रुक-रुककर हो रही गोलीबारी
Naxal Encounter in Bijapur: प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की सुबह सर्च अभियान के दौरान DRG जवानों और माओवादियों के बीच अचानक आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। DRG के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से की अपील
Naxal Encounter in Bijapur: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ऑपरेशन पूरी तरह रणनीतिक योजना के तहत चलाया जा रहा है और जवानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।अधिकारि ASP चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि, अभियान के पूर्ण होने के बाद ही मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी, बरामदगी और संभावित परिणामों को साझा किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम नागरिकों से जंगल क्षेत्र की ओर न जाने की अपील की गई है।इस मुठभेड़ को बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान की एक अहम कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Yuzvendra Chahal Health Condition: युजवेंद्र चहल हुए एक साथ दो-दो गंभीर बीमारी के शिकार, IPL 2026 से हो सकते हैं बाहर, जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा
- Gold Rate 19 December 2025: शादी के सीजन में फिर चमका सोना, फिर भी मुस्कुराएंगे खरीदार, यहां 1.01 लाख के करीब मिल रहा गोल्ड!
- IND vs SA 5th T20i: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज होगा महामुकाबला

Facebook



