Gangster Aman Saw Encounter News: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर से रांची ले जाते वक्त हुई मुठभेड़
Gangster Aman Saw Encounter News: मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आई है। अमन साव को रायपुर जेल से रांची ले
Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo
- मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आई है।
- झारखंड पुलिस अमन साव को रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी।
- इसी दौरान गाड़ी पलट गई और इसके बाद अमन साव भागने की कोशिश करने लगा।
रायपुर/रांची: Gangster Aman Saw Encounter News: गैंगस्टर अमन साव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आई है। झारखंड पुलिस अमन साव को रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी पलट गई और इसके बाद अमन साव भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में अमन साव को पुलिस ने ढेर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह पलामू के रामगढ़ में हुई। जब अमन साव को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर फायरिंग की। पपुलिस के फायरिंग करने के बाद अमन साव ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में अमन साव को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि, इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है।

Facebook



