Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
EOW Raid In CG: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आबकारी और कोयला घोटाला मामले में ED-EOW की कार्रवाई लगातार जारी है। ED और EOW की टीम आए दिन इन घोटालों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर जांच कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी और कोयला घोटाला मामले में EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 स्थानों में छापा मारा है।
EOW Raid In CG: मिली जानकारी के अनुसार, EOW की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में कई शराब और कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। EOW की टीम ने बिलासपुर में कोयला घोटाला मामले में छापा मारा है। वहीं रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, EOW की टीम ने रायपुर में 3 से 4 ठिकानों समेत प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापा मारा है और सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।
आबकारी और कोयला घोटाला मामला में EOW की बड़ी कार्रवाई… https://t.co/jlov12OUQQ
— IBC24 News (@IBC24News) September 21, 2025