Raipur Muslim Community Meeting : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर राजधानी के मुस्लिम समाज ने जताई नाराज़गी, केंद्र सरकार से की यह बड़ी मांग

रायपुर में मुस्लिम समाज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा के खिलाफ नाराज़गी जताई और केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्दोषों पर हमला किसी भी धर्म के खिलाफ है और भारत को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:07 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:09 PM IST

Raipur Muslim Community Meeting / Image Source : FILE /IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में मुस्लिम समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर नाराज़गी जताई।
  • समाज के प्रमुखों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की।
  • प्रमुखों की बैठक में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुरक्षा ना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई ।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई है। Bangladesh Hindu Violence शहर के मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की है।

Raipur Muslim Community Meeting केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की अपील

आपको बता दें कि इस आयोजित बैठक के दौरान मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने इस बात पर गहरी नाराज़गी जताई कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को उचित सुरक्षा नहीं दी जा रही है। Muslim Community Raipur समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला किसी भी धर्म के खिलाफ है। उन्होंने भारत की केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश को सबक सिखाया जाए।

बीतें दिनों इतने हिंदू की हुई हत्या

आपको बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों Deepu Chandra Das Murder,  दीपू चंद्र दास पर हमला हुआ था, जिन्हें एक कपड़े की फैक्ट्री में पीट-पीटकर मार डाला गया। Amrit Mandal Lynching  इसके अलावा अमृत मंडल नाम के एक अन्य हिंदू युवक को भी मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं, मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक बृजेंद्र बिस्वास को गोली मार दी गई थी। इसके अलावा खोकन दास की भी भीड़ के हमले में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

यह बैठक कहाँ हुई?

यह बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित की गई थी।

. मुस्लिम समाज ने किस बात पर नाराज़गी जताई?

उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा और अत्याचारों पर गहरी नाराज़गी जताई।

मुस्लिम समाज ने सरकार से क्या मांग की?

उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की अपील की है।