Bijapur News: घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घण्टे बाद भी कोई सुराग नहीं, रेस्क्यू में जुटी सेना की टीम

Bijapur News: घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घण्टे बाद भी कोई सुराग नहीं, रेस्क्यू में जुटी सेना की टीम Even after 30 hours there is no clue of a villager drowned in the ghat

Bijapur News: घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घण्टे बाद भी कोई सुराग नहीं, रेस्क्यू में जुटी सेना की टीम

villager drowned in ghat

Modified Date: August 6, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: August 6, 2023 6:55 pm IST

बीजापुर: villager drowned in ghat इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट में बहे एक ग्रामीण का 30 घण्टे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। नदी में बहे ग्रामीण के रेस्क्यू के लिए तहसीलदार, पटवारी,जनपद उपाध्यक्ष व नगर सेना की टीम जुटी हुई है। भैरमगढ़ ब्लाक के पल्लेवाया का रहने वाला मंगलू पोडियामी तुमनार साप्ताहिक बाजार जाने के लिए शनिवार की सुबह घर से निकला था। मंगलू व अन्य छह ग्रामीण तुमनार(गीदम) बाजार जाने के लिए नाव से इंद्रावती नदी के निलकोंडा घाट पार कर रहे थे।

Read More: Raipur News: रायपुर स्टील प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 1 कर्मचारी की मौत 2 घायल

इसी बीच दोपहर 12 बजे के करीब नदी के बहाव से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई.नाव के पलट से उसमें सवार सात ग्रामीणों में से 6 ग्रामीण तैर कर जैसे तैसे अपनी जान बचा पाने में कामयाब हो गए, लेकिन मंगलू पोडियामी नदी के बहाव में बहे कर लापता हो गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 ⁠

villager drowned in ghat भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन साहू ने बताया कि ग्रामीण मंगलू के रेस्क्यू के लिए नगरसेना व राजस्व की टीम शनिवार से जुटी हुई हैं.उन्होंने बताया कि 30 घण्टे बाद भी ग्रामीण मंगलू का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 


लेखक के बारे में