7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया इस नेशनल हाइवे का काम, अब तक चार बार बढ़ चुकी है मियाद

Even after 7 years, the work of this National Highway could not be completed

7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया इस नेशनल हाइवे का काम, अब तक चार बार बढ़ चुकी है मियाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: November 13, 2021 11:58 am IST

Raigarh National Highway Update रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सारंगढ और सराइपाली को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-153 7 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। 87 किलोमीटर की नेशनल हाइवे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने निर्माण एजेंसी को 36 महीने का समय दिया था लेकिन लेटलतीफी के चलते योजना की मियाद 4 बार और प्रोजेक्ट कॉस्ट 3 बार बढ़ाई गई लेकिन काम फिर भी पूरा नहीं हो सका।

read more : राजभवन ने राज्य सरकार को सौंपी जीरम मामले की जांच रिपोर्ट, दिल्ली दौरे से लौटे सीएम भूपेश ने दी जानकारी 

एजेंसी ने अब एक बार फिर से प्रोजेक्ट कॉस्ट और मियाद बढाने की मांग की है। साल 2014 में NH-153 के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 350 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। जो अब बढ़कर 450 करोड़ रुपए हो गए हैं। लेकिन योजना का 30% काम अब भी बाकी है। मामले में कलेक्टर का कहना है कि अधूरे NH के काम को लेकर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है और जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।