Who is Ishika Bala: कैंसर होने के बाद भी इशिका का नहीं डिगा हौसला, 99.17% लाकर प्रदेश में लहराया परचम, अब स्वास्थ्य मंत्री ने किया निशुल्क इलाज का ऐलान

कैंसर होने के बाद भी इशिका का नहीं डिगा हौसला, 99.17% लाकर प्रदेश में लहराया परचम, Even after being diagnosed with cancer, Ishika's courage did not waver

Who is Ishika Bala: कैंसर होने के बाद भी इशिका का नहीं डिगा हौसला, 99.17% लाकर प्रदेश में लहराया परचम, अब स्वास्थ्य मंत्री ने किया निशुल्क इलाज का ऐलान
Modified Date: May 7, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: May 7, 2025 6:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.17% अंक हासिल किए और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • इशिका ब्लड कैंसर से जूझते हुए भी अपनी पढ़ाई में सफल रही और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
  • इशिका ब्लड कैंसर से जूझते हुए भी अपनी पढ़ाई में सफल रही और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।

रायपुरः Who is Ishika Bala: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं में कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला ने 99.17% अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इशिका के बारे में जो जानकारी सामने आई, वह हैरान करने वाली है। 10वीं में टॉप करने वाली इस बेटी को ब्लड कैंसर है और वह इससे बहादुरी से जंग लड़ रही है।

Read More : CG Board 12th Toppers List 2025: 12वीं में पहले स्थान पर अखिल सेन, दूसरे में श्रुति मंगतानी, तो तीसरे स्थान पर वैशाली साहू का नाम 

Who is Ishika Bala: कांकेर जिले के परलकोट पीवी नंबर 51 की रहने वाली इशिका के पिता शंकर बाला किसान हैं और उनकी मां का इति बाला गृहणी है। कैंसर के इलाज के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले साल कैंसर के इलाज के कारण इशिका 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाई थीं। उस समय उनका इलाज चल रहा था, और इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इस स्थिति में इशिका बहुत मायूस हो गई थीं, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें फिर से हिम्मत दी। इस बार इशिका ने कैंसर के इलाज के साथ-साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की। इलाज के दौरान दर्द और थकान के बावजूद, उन्होंने पूरी तरह से सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया।

 ⁠

Read More : CG Board 10th Toppers List 2025: 10वीं बोर्ड में इशिका और नमन ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर रहे दिव्यांश देवांगन, तीसरे स्थान पर रिया, हेमलता और तीपेश का नाम 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया इलाज का खर्च उठाने का ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने IBC24 से बातचीत के दौरान इशिका बाला का निशुल्क इलाज कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इशिका बाला के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।