Anti Naxal Operation Chhattisgarh: नक्सल ऑपरेशन के लिए चुनौती बनी भीषण गर्मी, 40 जवानों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

Anti Naxal Operation Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Anti Naxal Operation Chhattisgarh: नक्सल ऑपरेशन के लिए चुनौती बनी भीषण गर्मी, 40 जवानों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

Anti Naxal Operation Chhattisgarh|| Image- IBC24 News File

Modified Date: April 25, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: April 25, 2025 4:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
  • इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल है।
  • इस अभियान में जवानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

बीजापुर: Anti Naxal Operation Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल है। 96 घंटो से भी ज्यादा समय से चल रहे इस अभियान में जवानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते जवानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी के चलते 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। सभी बीमार जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेलंगाना के अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Udne Ki Aasha Written Update 25 April 2025: रेणुका को तीखे जवाब देगी सायली, तेजस और रोशनी का मजाक उड़ाएगा सचिन

जारी है माओवाद के खिलाफ आखिरी लड़ाई

Anti Naxal Operation Chhattisgarh:  गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान शुरू किया है। तेलंगाना की सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में यह ऑपरेशन पिछले 55 घंटे से जारी है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन आने वाले तीन दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Kapkapiii Teaser Out: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ टीजर हुआ रिलीज, लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर 

100 से ज्यादा IED निष्क्रिय

Anti Naxal Operation Chhattisgarh: सूत्रों के अनुसार, इस दौरान नक्सलियों द्वारा बड़े स्तर पर लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को देखते हुए सुरक्षा बल बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक 100 से अधिक आईईडी मिलने की बात सामने आई है, जिन्हें जवानों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाया गया था। फिलहाल इलाके में बारूदी सुरंगों को हटाने का काम जारी है।

ऑपरेशन का सेंटर पॉइंट करेगुट्टा पहाड़ है। यह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस इलाके में माओवादियों के कई शीर्ष कमांडर और कैडर मौजूद हैं। सुरक्षा बलों ने ड्रोन और सैटेलाइट के जरिए इलाके पर लगातार निगरानी रखी हुई है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.