खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार को न मिला मुआवजा और न हुआ कर्ज माफ, जबकि कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने किए थे वादे
जबकि कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने किए थे वादे! Family of Farmer Not Yet Received compensation who Suicide last year
केशकाल: compensation to farmer of Keshkal बीते वर्ष केशकाल के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम मारंगपुरी में कर्ज से परेशान किसान धनीराम मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिलवाने का आश्वन दिया था, लेकिन अब तक परिवार को न मुआवजा मिला है और न ही उसका कर्ज माफ हुआ है।
Not Yet Received compensation पटवारियों की लापरवाही से गिरदावरी की रिपोर्ट में त्रुटि होने से किसान ने फांसी लगा ली थी। उस पर 62 हजार रुपए का बैंक का कर्ज था। मामले में बीजेपी नेता सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। पीड़ित परिवार का कर्ज माफ कराने, मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग करेंगे। बीजेपी नेताओं ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतानवी दी है।

Facebook



