Rajnandgaon News: गले में फांसी का फंदा लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, इस बात को लेकर हो रहे परेशान…जानें

Rajnandgaon News: कृषक डोमार साहू और अन्य किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसका सबूत भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए वह एक माह से मांग कर रहे हैं ।

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 08:11 PM IST

Rajnandgaon News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप
  • क्षेत्र में खाद की कमी से जूझ रहे किसान
  • फांसी का फंदा डालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे

राजनांदगांव: Rajnandgaon News, राजनांदगांव जिले के सिंघोल में खाद की कमी और समिति प्रबंधक को हटाने की मांग लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसानों ने गले में फांसी का फंदा बांधकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया । यहां किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रबंधक को तत्काल हटाने की मांग की है।

क्षेत्र में खाद की कमी से जूझ रहे किसान

Rajnandgaon News बता दें कि सिंघोला क्षेत्र में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है । वहीं अपने ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू और प्राधिकृत अधिकारी अशोक साहू को हटाने का ज्ञापन दिया है। कांग्रेस नेताओं के साथ किसान अपनी मांग को लेकर गले में फांसी का फंदा डालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया ।

read more: सरकारी विभागों में खेल कोटे से भर्ती होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कोर्स शुरू

समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप

Rajnandgaon News कृषक डोमार साहू और अन्य किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसका सबूत भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए वह एक माह से मांग कर रहे हैं । लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है ।

वहीं कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि सिंघोला में लगभग 500 किसान एकत्रित थे, जो अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर में सवार होकर कलेक्ट्रेट आ रहे थे। पुलिस ने किसानों को यहां आने से रोका और उनकी ट्रैक्टर जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है और भ्रष्टाचार के सैकड़ो आरोप होने के बाद भी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं की जा रही है ।

read more:  आरक्षण पर ओबीसी समुदाय की चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा: मंत्री पंकजा मुंडे

कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए एक माह से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें नहीं हटाया गया तो किसान आत्महत्या कर लेंगे। यह संदेश देने इस तरह का प्रदर्शन किया गया है ।

read more: Tata Motors Share Price: शेयर बाजार में टाटा मोटर्स का तूफान, जानिए क्यों दिखे रॉकेट वाले संकेत