किसानों ने सड़कों पर फेंका 200 रुपए किलो वाला टमाटर! बोले- अब पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे..जानें वजह

अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वही आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए।

किसानों ने सड़कों पर फेंका 200 रुपए किलो वाला टमाटर! बोले- अब पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे..जानें वजह
Modified Date: October 12, 2023 / 04:48 pm IST
Published Date: October 12, 2023 4:48 pm IST

Farmers threw tomatoes in road: बलरामपुर। कभी बंदूक से हो रही थी टमाटर की पहरेदारी लेकिन अब टमाटर का दाम नहीं मिलने से किसान इस कदर परेशान हैं कि अब उसी टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे हैं। मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है, जहां मंडी में टमाटर का दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज टमाटर को सड़क पर फेंक दिया।

बता दें कि इस इलाके में टमाटर की बंपर पैदावार होती है,हाल ही में एक समय ऐसा था कि टमाटर का रेट 200 से ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, कम रेट हुआ था तो भी 100-120 प्रति किलो के रेट से किसानों को इसका दाम मिल रहा था लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं की मार्केट में इसका दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है किसान इससे बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं। इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे।

read more:  अटलांटा हवाई अड्डे पर महिला ने पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला किया, गिरफ्तार

 ⁠

अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वही आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए। जाहिर है कि पांच दस रुपए में लोग खरीद नहीं रहे लेकिन फ्री में मिले तो उसे सड़क से भी उठाने में गुरेज नहीं है।

read more: Ashok Nagar News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा , गरीब किसान से ऐसेे कर रहा था पैसों की डिमांड


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com