Father Killed Own Son: जन्मदाता ही बना यमराज! इस वजह से अपने ही हाथों ले ली बेटे की जान

Father killed his own son : पुलिस ने जब शव को देखा तो उसे शक हुआ तथा संदेह होने पर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में वहां साक्ष्य के आधार पर मृतक युवक की हत्या किया जाना पाया गया।

  • Reported By: Dheeraj Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 07:27 PM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 07:34 PM IST

Father killed own son

Father killed own son: डोंगरगांव। एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। पिता और पुत्र के बीच में शराब के नशे में विवाद हुआ था। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव का है। यहां पर एक पिता ने अपने शराबी पुत्र को गला घोटकर हत्या कर दी। इस पूरे अंचल में शराब के नशे की लत के चलते अनेक अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। नशे के लिए चोरी और लड़ाई झगड़ा अब बड़े अपराध में तब्दील हो रहे हैं।

इस हत्या के मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मृत्यु की सूचना पर पुलिस धनगांव पहुंची थी। मृतक योगेश कुमार रावते के पिता ने बताया की योगेश ने पिछली रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। योगेश के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली गई थी। पुलिस ने जब शव को देखा तो उसे शक हुआ तथा संदेह होने पर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में वहां साक्ष्य के आधार पर मृतक युवक की हत्या किया जाना पाया गया।

बाद में उसके पिता देव सिंह रावते द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया। जांच के दौरान पिता ने बताया कि मृतक योगेश और उसके बीच शराब पीने एवं घर के मोटरसाइकिल मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होता थां कल रात्रि 12:00 बजे मृतक योगेश शराब के नशे में घर आया और अपने पिता को गाली गलौज कर मारपीट करने लगा एवं पास में रखे रस्सी को अपने पिता के गले में डालने लगा। तब इस रस्सी को आरोपी पिता देव सिंह रावते के द्वारा मृतक के गले में डालकर खींचा जिससे युवक जमीन पर गिर गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी को बरामद कर आरोपी पिता देवसिंह रावते के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

read more: अल नीनो के कारण भारत में चीनी की कमी की आशंका नहीं : एनएफसीएसएफ

read more:  Khesari Lal Ki New Bhojpuri Kanvar Song: खेसारी लाल का सुपरहिट काँवर गीत “बैला चिलाला” लोगों को आ रहा पसंद, यहां देखें Video