Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result
रायपुर। Jaistambh Chowk me lagi bhaishan aag रायपुर के फूल चौक के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई.. ट्रांसफार्मर में लगी आग ने तीन दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया आग इतनी भयानक हैं कि दुकान के पीछे लगे घरों में भी फैल रही है, जिसकी वजह से लोगों के घर से बाहर जाने की बात कही जा रही है। आग काफी भीषण हैं इसलिए इसे बुझाने में भी काफी समय लग रहा है। मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेट की टीम मौजूद है आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है।
मामले में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी पहुंचे हैं विकास उपाध्याय ने बताया कि सुबह 5:30 बजे अचानक आग लगी और आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिन दुकानों में आग लगी वो कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है इसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों को भी घरों से बाहर कराया गया है और आग बुझाने की कोशिश हो रही है।