CM भूपेश के पहुंचने के पहले कांग्रेसियों में बवाल, हेलीपैड में ब्लॉक अध्यक्ष ने सीनियर लीडर का कॉलर पकड़ा
CM भूपेश के पहुंचने के पहले कांग्रेसियों में बवाल : Fight in Congress before the arrival of CM Bhupesh in Janjgir
जाजंगीरः Fight in Congress before छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश इन दिनों प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। सीएम भूपेश प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर लोगों से भेंट-मुलाकात कर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। सीएम भूपेश का हेलीकॉफ्टर आज जांजगीर जिले के उतरा। सीएम के लैंडिंग से पहले ही कांग्रेसियों में विवाद हो गया। हैलीपेड पर पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता लव तिवारी का कॉलर पकड़ लिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता मौके पर मौजूद थे।

Facebook



