दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को कल दी जाएंगी अंतिम सलामी, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद

दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को कल दी जाएंगी अंतिम सलामी, Final salute will be given to the martyred soldiers in Dantewada tomorrow

दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को कल दी जाएंगी अंतिम सलामी, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद
Modified Date: April 26, 2023 / 10:19 pm IST
Published Date: April 26, 2023 10:19 pm IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उक्त नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कल दंतेवाड़ा जाएंगे।

Read More : देश में खुलेगा 157 सरकारी नर्सिंग कालेज, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 1570 करोड़ रुपए की मंजूरी 

मुख्यमंत्री बघेल दंतेवाड़ा जाकर नक्सल घटना की समीक्षा करेंगे और जमीनी स्थिति का आंकलन करेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से फोन पर बात की और पूरे मामले की जानकारी दी। केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल आपरेशन विवेकानंद सिन्हा समेत आला अधिकारी मौजूद थे।

 ⁠

Read More : हो गई अब अच्छे दिन की शुरूआत, इन राशिवालों पर बरसेगी देवगुरु बृहस्पति की कृपा, चारों ओर से आएगा धन


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।