नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, शिकायत पर जुड़ी थी 7 सदस्यीय जांच टीम

नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, जुड़ी थी 7 जांच टीम FIR registered against the manager of the nursing college

नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, शिकायत पर जुड़ी थी 7 सदस्यीय जांच टीम

FIR registered against hostel in-charge

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 3, 2022 8:06 am IST

FIR registered against manager: भिलाई। रस्तोगी कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइज़निंग से मौत के मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देर रात दर्ज की गई है।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: कैसे करें पैसों की कमी को दूर, ये उपाय भर सकती है आपकी झोली, यहां जानें कैसे 

बता दें कि सप्ताहभर के भीतर एक एक कर रस्तोगी कॉलेज की 65 छात्राएं फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई। वहीं एक छात्रा की मौत होने पर ये पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मृतका के पिता की शिकायत छात्रााओं के बयान और प्रशासन द्वारा गठित 7 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज के प्रबंधक सहित होस्टल प्रभारी के खिलाफ धारा 269 ,270 ,337 ,304 A के तहत स्मृति नगर चौकी में एफआईआर दर्ज हुई है।

 ⁠

Read more: शहर में आज से बिजली सप्लाई होगी प्रभावित, इंजीनियर्स नहीं करेंगे काम, जानिए क्या है मामला

FIR registered against manager: दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं। इनमें से एक छात्रा की मौत भी हो गई। हालांकि छात्रा की मौत मामले में कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था।

फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा जांच कर मामले को संज्ञान में लिया गया, और कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज की गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में