Janjgir-Champa Road Accident News: पहले 7 साल की बच्ची को कार से मारी ठोकर, फिर साथ ले गए वाहन सवार, पुलिस ने शुरू की तलाश

Janjgir-Champa Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में 7 साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 10:14 AM IST

Janjgir-Champa girl accident news/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में 7 साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी।
  • हादसे के बाद कार सवार युवक और महिला, बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए।
  • हादसे के 15 घण्टे बाद भी बच्ची का पता नहीं चला है और परिजन परेशान हैं।

जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में 7 साल की बच्ची को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार युवक और महिला, बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए। हादसे के 15 घण्टे बाद भी बच्ची का पता नहीं चला है और परिजन परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: All School College Closed: अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश, एयर स्पेस भी रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

पुलिस ने शुरू की जांच

Janjgir-Champa Road Accident News:  घटना की जानकारी के बाद SDOP और TI के साथ पुलिस टीम ने खोजबीन की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला है। इधर, पुलिस को घटनाकारित कार की जानकारी मिली है और वह कार कोरबा की है। बलौदा पुलिस ने एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर अपहरण और एक्सीडेन्ट का जुर्म दर्ज कर लिया है, लेकिन घायल बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। पुलिस की एक टीम कोरबा गई है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।