Road Accident In Agra-Lucknow Expressway/ Image Credit: IBC24 File Photo
बैकुंठपुर: Baikunthpur Crime News: छत्तीसगढ़ में आपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी कई वारदातों को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। कई बार पारिवारिक विवाद के चलते भी लोग बड़े अपराधों को अंजाम दे देते हैं। इसी कड़ी में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार में हुई दो मौतों से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
Baikunthpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुंठपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पारा में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। चाचा की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी कुंए में छलांग लगा दी। जब तक युवक को कुंए से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार में हुई दो मौतों से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।