विश्व मस्त्यिकी दिवस पर मछुआरा सम्मेलन का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल भी करेंगे शिरकत

Fishermen's conference organized on World Fisheries Day

विश्व मस्त्यिकी दिवस पर मछुआरा सम्मेलन का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल भी करेंगे शिरकत

CM Bhupesh Bindranawagarh tour Tomorrow,

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 20, 2022 9:32 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 नवम्बर को रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हाट बाजार क्लिनिक योजना- डाक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन करेंगे और सुबह 11.30 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे।

Read More : यहां प्रधानमंत्री ने किया गृह मंत्री को बर्खास्त, एक महीने के भीतर तीसरे मंत्री पर बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मस्त्यिकी दिवस पर आयोजित मछुआरा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 7 बजे होटल सायाजी में आयोजित शिखर सम्मान में शामिल होने के पश्चात् भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।