Japan's pm sacks third minister within a month

यहां प्रधानमंत्री ने किया गृह मंत्री को बर्खास्त, एक महीने के भीतर तीसरे मंत्री पर बड़ी कार्रवाई

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने वित्त संबंधी अनियमितताओं के चलते गृह मंत्री को रविवार को बर्खास्त कर दिया।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 20, 2022/8:43 pm IST

Japan’s pm sacks third minister within a month: तोक्यो, 20 नवंबर । जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने वित्त संबंधी अनियमितताओं के चलते गृह मंत्री को रविवार को बर्खास्त कर दिया।

इस घटनाक्रम को घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे उनके मंत्रिमंडल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले फुमियो किशिदा एक माह के भीतर ही दो मंत्रियों को बर्खास्त कर चुके हैं।

जापान के गृह मंत्री मिनोरू टेराडा कई लेखांकन और वित्त संबंधी अनियमितताओं को लेकर आलोचना का शिकार रहे हैं।

read more: छत्तीसगढ़: BJP प्रत्याशी पर रेप के आरोप को भाजपा ने बताया गलत, सांसद सोनी बोले- नजर आ रही कांग्रेस को अपनी हार

Japan’s pm sacks third minister within a month: जापानी प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लगातार मंत्रियों के इस्तीफे के लिए मैं क्षमा मांगता हूं। मैं उनकी नियुक्ति को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह से अवगत हूं।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह सोमवार को टेराडा के स्थान पर नए मंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।

read more: पुरुष होंगे प्रेग्नेंट! मेडिकल साइंस करेगा वैदिक थैरेपी पर रिसर्च, पुरुष देंगे बच्चों को जन्म, जानें कैसे कर सकेंगे गर्भधारण

टेराडा ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा किशिदा को सौंप दिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था।

टेराडा ने कहा, ‘‘ मैंने अपना मन बना लिया है क्योंकि मुझे अपनी समस्याओं के कारण प्रमुख विधानों की संसदीय चर्चा में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ’’