Durg murder: लड़की को छेड़ते थे मनचले, युवक ने रोका तो गले में चाकू मारकर की हत्या, पांच नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Durg murder case:

Durg murder: लड़की को छेड़ते थे मनचले, युवक ने रोका तो गले में चाकू मारकर की हत्या, पांच नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Durg murder case

Modified Date: May 13, 2024 / 06:28 pm IST
Published Date: May 13, 2024 6:28 pm IST

Durg murder:  दुर्ग। गांव की एक लड़की को आरोपी छेड़ा करते थे और इसी का विरोध जब एक युवक ने किया तो नाबालिग आरोपियों को य​ह बात नागवार गुजरी। जिसके बाद मौका मिलते ही इन बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी।

मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मोहलाई गांव में बीती रात एक 20 साल के युवक ओम प्रकाश की कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी । घटना के बाद गांव के लोगों ने युवक को लहू लुहान हालत में दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

read more:  झारखंड में अपराह्न तीन बजे तक करीब 56 फीसदी मतदान, मुख्यमंत्री ने डाला वोट

 ⁠

इधर इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने इस हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद लड़की को छेड़ने के चलते हुआ था। मृतक ओमप्रकाश के गांव की एक लड़की को आरोपी छेड़ा करते थे और इसी का विरोध उसने किया था जिसके बाद उनके बीच दुश्मनी हो गई थी।

एडिशनल एसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश उर्फ निखिल पटेल मोहलई गांव का रहने वाला है। वो पेशे से सेंटरिंग मिस्त्री था। जिन 5 नाबालिग से मृतक की दुश्मनी थी। वे सभी पंचशील नगर दुर्ग के रहने वाले हैं। उनकी ओम प्रकाश से पुरानी रंजिश थी।

read more: तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

रविवार को पांचों आरोपी मोहलई ओमप्रकाश के दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां शराब के नशे में उन्होंने ओम प्रकाश को पुराना झगड़ा खत्म करने को लेकर नदी किनारे बुलाया। रात करीब सवा 12 बजे ओम प्रकाश और पांचो आरोपी शादी स्थल से कुछ दूर स्थित चौक पर पहुंचे। वहां उनकी बातचीत विवाद में बदल गई और इससे पहले कि ओम प्रकाश अपने गांव के लोगों और दोस्तों को बुलाता। एक नाबालिग ने चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया।

जिसके बाद ओम प्रकाश लहूलुहान हो गया। यह देख पांच आरोपी वहां से भाग गए। ओम प्रकाश गले को दबाए हुए दौड़ा और विवाह स्थल के बाहर ही गिर गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। उसके दोस्तों ने गाड़ी की और उसे जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया। बता दें कि यह पांचो आरोपी आदतन बदमाश हैं और पहले भी इन पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com