रायपुर। Foreign girl commits suicide राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। जानकारी के अनुसार राजधानी स्थित अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में विदेशी लड़की ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। घटना के बाद पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।
Foreign girl commits suicide मिली जानकारी के अनुसार, मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मृतिका विदेशी लड़की किर्गिस्तान की निवासी टैटू आर्टिस्ट थी। युवती अपने बॉयफ्रेंड इमरान फारूकी को सुबह साढ़े 4 बजे सुसाइड से पहले वीडियो भेजकर मांगी माफी और आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। बीते 1 जुलाई से रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। युवती लिव इन में अपने मित्र के साथ रह रही थी। युवती की इमरान फारूकी से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी।