This browser does not support the video element.
रायपुर। Manipur women Naked parade video Viral मणिपुर पिछले कई दिनों से चल रहे हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मणिपुर से हिंसा की खबर सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर मणिपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। अब यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पूरे देश में हंगामा हो गया। अब इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस मामले को लेकर 24 से बातचीत की। इस दौरान वे रो पड़ी।
Manipur women Naked parade video Viral छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि ऐसे निकृष्ट हरकत के लिए घृणा शब्द भी कम पड़ता है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट स्वत संज्ञान ले। फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपा जाए। जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पीएम और गृह मंत्री को तत्काल मणिपुर जाना चाहिए। पूरा देश, पूरा विश्व इस घटना से शर्मसार है। हर विवाद की कीमत महिला को क्यों चुकानी पड़ती है।