CG Politics: अचानक क्यों बुलाई गई भाजपा विधायकों की बैठक? पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताई ये वजह, कह दी ये बड़ी बात
अचानक क्यों बुलाई गई भाजपा विधायकों की बैठक? Former CM Bhupesh Baghel revealed the reason for the BJP Legislature Party meeting
CM Baghel on OBC survey
रायपुरः CG Politics: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायकों की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक बड़े घटनाक्रम या सत्र के बीच होती है, लेकिन अभी तो ऐसा कुछ नहीं है। विधायकों में खूब आक्रोश है। आक्रोश दूर करने विधायकों की बैठक बुलाई गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक नहीं होती है। विधायकों को सीधे फरमान सुना दिया जाता है।
CG Politics: प्रदेश में खाद की कमी को लेकर भूपेश ने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। सरकार प्रदेश में धान का रकबा घटाना चाहती है। इसलिए किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। पूरे प्रदेश में डीएपी समेत अन्य खाद की कमी है। किसानों को धान की खेती से हटाएंगे तो पलायन बढ़ेगा।
भाजपा विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सभी विधायकों को पार्टी के 9 से 21 जून तक के आगामी कार्यक्रम के लिए टास्क दिया। विधायकगण मोदी सरकार के 11 सालों कार्यकाल व उनकी उपलब्धियों जन-जन तक ले जाएंगे। इसके लिए आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री-विधायक शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को योग दिवस को व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा। 25 जून को आपातकाल पर कार्यक्रम होगा। इस दौरान आपातकाल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उस समय यातना सहने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन प्रत्येक मतदान केंद्रों तक कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

Facebook



