Weather Update News: अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update News: अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 03:46 PM IST

Weather Update News || अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश || Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • 4 दिन का आंधी-बारिश येलो अलर्ट जारी
  • तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
  • तेज आंधी के दौरान हवा की रफ्तार 60 किमी

नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से तापमान में काफी ​वृद्धि देखने को मिल रही है। दिन तो दिन रात में भी लोग उमस से परेशान हो चुके हैं। वहीं दूसी ओर कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां मौसम सुहाना बना हुआ है। यहां लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है।

Read More: Mandsaur Viral Video: गांव में ये कांड करते पकड़े गए तीन युवक, ग्रामीणों ने कपड़े उतरवाकर की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

Weather Update News मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में 4 दिनों की आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते पूरे दिल्ली के साथ एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Read More: Minister Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पटना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में जारी समन किया रद्द 

इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज आंधी की भी संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाओं की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। खासकर शाम/रात के समय आंधी के दौरान हवा की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे तक देखी जाएगी।

दिल्ली में इस हफ्ते बारिश होगी क्या?

मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में इस हफ्ते बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, खासकर शाम और रात के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बारिश का येलो अलर्ट क्या होता है?

येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम में हल्के से मध्यम स्तर का बदलाव संभावित है, जिसमें बारिश, गरज और तेज हवाएं शामिल हो सकती हैं। इससे सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

क्या दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी?

बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।