विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दिया अपना समर्थन

विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारीः Former CM Raman Singh gave support to power contract employees

विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दिया अपना समर्थन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: April 3, 2022 2:00 pm IST

रायपुरः Former CM Raman Singh  विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण समेत अपनी लंबित मांगों को लेकर बीते 24 दिनों से राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में प्रदर्शन कर रहे हैं। संविदा कर्मचारियों के इस धरने को आज पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बूढ़ातालाब पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए उनके मांगों को जायज बताया।

Read more : आसमान से गिरी दहकती हुई चीजें, महाराष्ट्र के दो गांवों से लोहे के छल्ले, सिलेंडर जैसी वस्तु बरामद

Former CM Raman Singh  बता दें कि राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी 24 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। हर रोज अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।