कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की पुलिस से बदसलूकी! जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो, पीसीसी ने जारी किया नोटिस

Former Congress MLA misbehaved with the police: पूर्व विधायक प्रकाश नायक और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने इस दौरान जमीन पर बैठकर विरोध जताया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की पुलिस से बदसलूकी! जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो, पीसीसी ने जारी किया नोटिस
Modified Date: February 13, 2024 / 09:17 pm IST
Published Date: February 13, 2024 9:16 pm IST

Former Congress MLA misbehaved with the police: रायगढ़। बीते दिनों रायगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने पुलिस से बद्सलूकी की थी। इस मामले में पीसीसी ने नोटिस जारी किया है। पूर्व विधायक से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के छत्तीसगढ़ आगमन के दिन 8 फरवरी को ग्राम रेंगालपाली में राहुल गांधी की सभा रखी गई थी। इस दौरान सभा स्थल में प्रवेश करने को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने इस दौरान जमीन पर बैठकर विरोध जताया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

read more: टीएस सिंहदेव ने मंच से मांगी मांफी, राहुल और खरगे के सामने कहा विधानसभा में नहीं निभा सके जिम्मेदारी

इसी मामले को पीसीसी ने संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक को नोटिस जारी किया है। पीसीसी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी की कार्यक्रम के दौरान किए गए गए आपके कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पीसीसी अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है। नोटिस मिलते ही तीन दिनों के भीतर पार्टी ने प्रकाश नायक से स्पष्टीकरण मांगा है।

 ⁠

read more: EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

हालांकि इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि ये नोटिस पीसीसी से जारी किया गया है और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि पूर्व विधायक के साथ पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की की थी और वो गिर गए थे लेकिन भाजपा ने ये प्रचारित किया था कि वो धरने पर बैठे हैं। पीसीसी ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने उनसे उनका पक्ष जाना है। स्पष्टीकरण जानना पार्टी का अधिकार है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com