टीएस सिंहदेव ने मंच से मांगी माफी, राहुल और खरगे के सामने कहा विधानसभा में नहीं निभा सके जिम्मेदारी

 TS Singhdeo apologized to rahul and kharge: वहीं भाजपा ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही है। उसके बाद से ही कांग्रेस अपनी ही पार्टी की कलह में उलझी रही है, महीनों तक कांग्रेसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ते रहे थे।

टीएस सिंहदेव ने मंच से मांगी माफी, राहुल और खरगे के सामने कहा विधानसभा में नहीं निभा सके जिम्मेदारी

TS Singhdeo apologized to rahul and kharge:

Modified Date: February 13, 2024 / 06:43 pm IST
Published Date: February 13, 2024 6:28 pm IST

TS Singhdeo apologized to rahul and kharge: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आज सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मांफी मांगते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी हमे विधानसभा में दी गई उसका निर्वहन हम नहीं कर सके, लेकिन हम लोकसभा चुनाव में पुरजोर मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्तासीन रही कांग्रेस पार्टी बीते साल नवंबर 2023 में हुए चुनाव में बुरी तरह से हार गई थी। कांग्रेस को मात्र 35 सीटें मिली थी। वहीं भाजपा ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही है। उसके बाद से ही कांग्रेस अपनी ही पार्टी की कलह में उलझी रही है, महीनों तक कांग्रेसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ते रहे थे।

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा की

 ⁠

TS Singhdeo apologized to rahul and kharge:  बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अम्बिकापुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की है। राहुल गांधी ने कहा कि india गठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार जातिगत आर्थिक जनगणना कराएगी। साथ ही किसानों के लिए एमएसपी लागू करेगी। इसे लोकसभा के पूर्व कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के रूप में भी देखा जा रहा है। राहुल की इस सभा मे सचिन पायलट, वेणु गोपाल राव, जय राम रमेश, दीपक बैज, भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरण दास महंत, समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

दरअसल, राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक न्याय यात्रा चला रहे है जहां शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे भी पहुंचे। यहां पहुंचकर खरगे ने कहा कि देश की मोदी सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है। यही नहीं खरगे ने कहा कि देश को बचाने के लिए न्याय यात्रा बेहद जरूरी है।

read more: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कही ये बातें…देखिए

खरगे ने कहा कि वो छग से एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं, जिसमे किसानों के लिए एमएसपी लागू किया जाएगा ताकि किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। यही नहीं राहुल गांधी ने भी कहा कि देश में पिछड़े, दलित, और आदिवासियों की संख्या है, मगर उनके पास कुछ भी नही है। राहुल गांधी ने कहा कि हम स्वामीनाथन के बातों को ध्यान में रखकर किसानों के लिए एमएसपी लागू करेंगे। साथ ही जातिगत आर्थिक जनगणना कराएंगे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com