Agni Chandrakar Passed Away: पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन, सीएम साय ने जताया शोक, एक्स पर कही ये बड़ी बात
पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन, सीएम साय ने जताया शोक, Former MLA Agni Chandrakar passed away, CM Sai expressed grief
Former MLA Agni Chandrakar passed away
रायपुरः Former MLA Agni Chandrakar passed away महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता अग्नि चंद्राकर का आज राजधानी रायपुर में निधन हो गया। उन्होंने यहां के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 70 वर्ष के थे और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर सीएम साय सहित भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है। सीएम साय ने कहा कि महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।
महासमुंद के पूर्व विधायक श्री अग्नि चंद्राकर जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 23, 2024
भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
Former MLA Agni Chandrakar passed away अग्नि चंद्राकर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा अपने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें।

Read More : shanaya kapoor Hot Pic: शनाया कपूर के इस अंदाज पर मर मिटे फैंस…
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
अग्नि चंद्राकर का पार्थिव शरीर रविवार को रायपुर से उनके गृह ग्राम लभरा कला लेकर जाया गया, जहां कल उनका अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



