IBC24VandeBharat: उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, धरने पर बैठी रेप पीड़िता और उसकी मां, सड़कों पर फूटे विरोध के स्वर

Unnao rape case update:

IBC24VandeBharat: उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, धरने पर बैठी रेप पीड़िता और उसकी मां, सड़कों पर फूटे विरोध के स्वर
Modified Date: December 24, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: December 24, 2025 11:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी
  • 15 लाख रुपए के निजी मुचलके पर सेंगर को सशर्त रिहा किया
  • पीड़ित से 5 किमी दूर रहना होगा

उन्नाव: IBC24VandeBharat, बुधवार का दिन- देश और प्रदेश में हंगामे, विरोध, अफरा-तफरी और एक्शन से भरा रहा। इसी बीच उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी…अदालत ने 4 शर्तों और 15 लाख रुपए के निजी मुचलके पर सेंगर को सशर्त रिहा किया है…आगे क्या हुआ देखिए रिपोर्ट-

दिल्ली की सड़कों पर कड़कड़ाती सर्दी के बीच विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें…उन्नाव रेप कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के खिलाफ है..
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ रेप पीड़िता और उसकी मां (Unnao rape case) इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गई..हालांकि आधी रात पुलिस ने वहां से हटने कहा..नोकझोंक और बहस के बाद पुलिस ने इंडिया गेट से जबरन हटाया..

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पोस्ट पर कही ये बात

IBC24VandeBharat, एक तरफ रेप पीड़िता और उसकी मां दिल्ली हाईकोर्ट के जजमेंट के बाद दर्द सामने आया..तो दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पोस्ट कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को गैंगरेप पीड़िता के खिलाफ बताया और बलात्कारियों को जमानत (Unnao rape case) और पीड़िताओं के साथ अपराधियों जैसे व्यवहार पर सवाल उठाया…इधर उन्नाव रेप केस की पीड़िता राहुल गांधी के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंची.. परिवार का आरोप है कि कुलदीप के बाहर आने से उनकी जान को खतरा हो सकता है..

 ⁠

हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को शर्तों के साथ जमानत दी है..मसलन

1. पीड़ित से 5 किमी दूर रहना होगा..
2. हर सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट करना होगा..
3. पासपोर्ट जमा कराना होगा, ताकि देश छोड़कर न जा सकें..
4. एक भी शर्त तोड़ी तो बेल रद्द कर दी जाएगी..

हालांकि कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का परिवार सवाल उठा रहा है..कि उनके साथ अन्याय हुआ है..और वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे…लेकिन जिस तरह उन्नाव रेप कांड (Unnao rape case)में आरोपी को जमानत मिली है..उससे इसके सामाजिक और न्यायिक असर पर बहस जरूर छेड़ दी है..

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com