पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने कहा 'BJP सरकार में धर्मांतरण हुआ तो भी गलत, अब इसे रोकने की जवाबदारी कांग्रेस सरकार की' | Former MP Nandkumar Sai said on conversion

पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने कहा ‘BJP सरकार में धर्मांतरण हुआ तो भी गलत, अब इसे रोकने की जवाबदारी कांग्रेस सरकार की’

धर्मांतरण को लेकर पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने कहा है कि अगर भाजपा सरकार में धर्मांतरण हुआ तो भी गलत हुआ, अब कांग्रेस की सरकार है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 12, 2021/7:08 pm IST

अंबिकापुर। धर्मांतरण को लेकर पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने कहा है कि अगर भाजपा सरकार में धर्मांतरण हुआ तो भी गलत हुआ, अब कांग्रेस की सरकार है तो धर्मांतरण रोकने की जवाबदारी कांग्रेस की है।

ये भी पढ़ें: देश में कार्यालय स्थल की मांग में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई का दबदबा : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण सिर्फ धर्मांतरण नहीं बल्कि मतांतरण और राष्ट्रान्तरण भी है, ये बहुत बड़ा अपराध है इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: एडवर्ब अगले वित्त वर्ष में अपनी रोबोट विनिर्माण क्षमता को दस गुना करेगी

बता दें कि धर्मांतरण को लेकर पूरे प्रदेश में इस समय भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है, और धर्मांतरण कराने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है, बीते दिन भाजपा ने इसके विरोध में शांति मार्च निकालकर राज्यपाल से मुलाकात की थी और इस मामले में अपना विरोध जताया था।

 
Flowers