बड़ा सड़क हादसाः ट्रैक्टर पलटने से दो महिला समेत चार की मौत, छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी
बड़ा सड़क हादसाः ट्रैक्टर पलटने से दो महिला समेत चार की मौतः Four killed in tractor overturn in Mahasamund
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। छठी कार्यक्रम से लौट रहे एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा बसना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार भालूकोना के कुछ ग्रामीण छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमडी आए थे। कार्यक्रम से शामिल होने के बाद ये ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो महिला और दो पुरूष शामिल है।

Facebook



