UPTET Result 2021 Declared : जारी हुआ यूपीटीईटी का रिजल्ट, देखें पेपर-1 व पेपर-2 के नतीजे, 39 फीसदी छात्र पास | UPTET Result 2021 Declared: UPTET result released

UPTET Result 2021 Declared : जारी हुआ यूपीटीईटी का रिजल्ट, देखें पेपर-1 व पेपर-2 के नतीजे, 39 फीसदी छात्र पास

UPTET Result 2021 Live Updates: यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए।UPTET Result 2021 Declared: UPTET result released

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 8, 2022/3:21 pm IST

नई दिल्ली। UPTET Result 2021  : यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं।

read more: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं फेल युवा भी कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकते हैं।

read more: RPSC Recruitment 2022: वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती, देखिए पूरी डिटेल

यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने के वाबजूद वेबसाइट पर लिंक नहीं दिख रहा है। इस बीच updeled.gov.in पर अपडेट आया है जिसमें लिखा है कि
UPTET-2021 Result – Will Be Available After Schedule.. For Updates Refer Notification ।