Balrampur Road Accident News: सड़क हादसे में घायल चौंथे युवक की भी मौत, दो बाइकों की भिड़ंत में 3 युवक गंवा चुके थे जान
Balrampur Road Accident News: बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में घायल चौथे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Balrampur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था।
- इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
- इलाज के दौरान चौथे युवक की भी मौत हो गई है।
बलरामपुर: Balrampur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ऐसे में इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है।
शुक्रवार देर रात हुआ था हादसा
Balrampur Road Accident News: आपको बता दें कि, बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में शुक्रवार देर रात दो बैंकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और एक युवक को गंभीर चोट आई थी। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस की टीम ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Balrampur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 12 बजे हुए और मुख्य मार्ग पर मृत युवको के शव काफी देर तक पड़े रहे। आसपास के लोग जब वहां से पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भिजवाया। तीनों शवों का राजपुर में ही पीएम किया जाएगा।

Facebook



