(Suzlon Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Samvardhana Motherson Share: शेयर मार्केट में मजबूत बुनियाद और लंबी अवधि की सोच रखने वाले निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी संभावना रहती है संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SMIL) ने इसका बेहतरीन मिसाल पेश किया है। इससे ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है।
यदि कोई निवेशक 7 जनवरी 2005 को SMIL के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, जब इसकी कीमत मात्र 3.92 रुपये थी, तो उसे 25,510 शेयर मिलते। कंपनी ने 2005 से 2022 तक लगातार 8 बार 1:2 रेशियो में बोनस शेयर दिए, जिससे शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 6,53,760 हो गई।
आज (31 मई 2025) की तारीख में SMIL का शेयर भाव 153 रुपये है। ऐसे में उस शुरुआती 1 लाख रुपये का मूल्य अब लगभग 10 करोड़ रुपये हो गया है। यह रिटर्न सिर्फ बोनस शेयरों के आधार पर आंका गया है, इसमें न तो डिविडेंड और न ही स्टॉक स्प्लिट को शामिल किया गया है।
कंपनी ने 29 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में एक बार फिर बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। SMIL अब 11वीं बार 1:2 रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है, यानी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर। इससे पहले कंपनी ने 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में बोनस शेयर दिए थे। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1051 करोड़ रुपये रहा है, जो साल दर साल 19% अधिक है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।