From today in the capital, the vaccine will be applied by roaming around

राजधानी में आज से घूम-घूम कर लगाएंगे टीका, टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग ने बदली व्यवस्था

corona vaccination : टीकाकरण कर्मचारी आज से शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना का टीका लगाएंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 9, 2021/11:10 am IST

corona vaccination Door to Door : रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज से व्यवस्था में बदलाव किया है। टीकाकरण कर्मचारी आज से शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना का टीका लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगाया ये गंभीर आरोप

साथ ही ये पता लगाएंगे कि घर में कितने लोगों को टीके की पहली डोज लगी है और कितनों को नहीं। जानकारी के अनुसार आज से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था के तहत सुबह केंद्रों में और दोपहर बाद घूम-घूम कर टीका लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी के 11 नए प्रोजेक्ट में काम करने पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला

एक मोहल्ले में 10 से अधिक लोगों को एक साथ टीका लगाया जाएगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद रायपुर समेत प्रदेश में टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता दिखी। लेकिन बीते एक माह से लोग टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है। लोग भी टीकाकरण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे के बाद बड़े वाहन के चालक पर दर्ज होता था केस, लेकिन अब नहीं होगा ऐसा, नियमों में हुआ बदलाव

बता दें कि राजधानी रायपुर में 95 फीसदी को पहला टिका लग चुका है। वहीं अब दूसरी डोज को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में टारगेट को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था को लागू किया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुकमा जैसी घटना पहली बार नहीं…आखिर जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया?