तहसील ऑफिस के बाहर आमरण अनशन पर बैठा ये शख्स, जानिए क्या है इसकी मांगे
तहसील ऑफिस के बाहर आमरण अनशन पर बैठा ये शख्स, जानिए क्या है इसकी मांगे : Front Of Tehsil Office This Man doing aamran anshan
JDU spokesperson Nikhil Mandal resigns from party post
मनेंद्रगढ़ । Front Of Tehsil Office Man doing aamran anshan अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर ग्राम पंचायत चैनपुर के निवासी रघुनाथ सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए है। रघुनाथ का आरोप है कि उसके पुस्तैनी जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है। वो तहसील ऑफिस के बाहर अनशन कर रहे है। रघुनाथ मौन सत्याग्रह के माध्यम से अपनी मांग पूरी करने के लिए अड़े हुए है।
Read more : पाकिस्तान को श्रीलंका से मिली हार, तो जमकर नाचे अफगानिस्तान के फैन्स, वीडियो वायरल
वहीं रघुनाथ सिंह की मांग को देखते हुए रविवार को कलेक्टर पीएस ध्रुव को अपने भेजे पत्र में कहा कि तहसीलदार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि कलेक्टर द्वारा उक्त भूमि हड़पने के संबंध में जांच के लिए समिति गठन कर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है। रघुनाथ ने कहा कि कलेक्टर के आश्वासन पर उन्होंने आत्मदाह को टाल दिया है। जांच कमेटी गठन की विधिवत घोषणा तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

Facebook



