Raipur Ganesh Jhanki 2025: राजधानी रायपुर में इस दिन निकलेगी गणेश झांकी, प्रशासन ने तय किया रुट, कई सड़कों को किया गया डाइवर्ट
Raipur Ganesh Jhanki 2025: राजधानी रायपुर में इस दिन निकलेगी गणेश झांकी, प्रशासन ने तय किया रुट, कई सड़कों को किया गया डाइवर्ट
Raipur Ganesh Jhanki 2025 | Photo Credit: IBC24
- 8 सितंबर की रात से गणेश विसर्जन झांकियां होंगी शुरू
- तेलघानी नाका से रायपुरा महादेव घाट तक का रूट तय
- दर्शकों के लिए गांधी मैदान, ईदगाह भाटा समेत 4 जगह पार्किंग व्यवस्था
रायपुर: Raipur Ganesh Jhanki 2025 राजधानी रायपुर में धूमधाम से गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। गणेश प्रतिमा व स्थल झांकियों को देखने रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। अब इस पर्व के अंतिम दिन 8 सितंबर को गणेश झांकी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने रुट तय कर दिया है।
Raipur Ganesh Jhanki 2025 तय रुट के अनुसार, इस बार तेलघानी नाका से निकलकर ये राठौर चौक, गुरु नानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर और सुंदर नगर से होते हुए रायपुरा महादेव घाट तक पहुंचेंगी।
सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए शहर की कई सड़कों को डाइवर्ट किया गया है। वहीं झांकी देखने वालों के लिए पार्किंग की भी सुविधा रखी गई है। शहीद स्मारक भवन, गांधी मैदान, इनडोर स्टेडियम और ईदगाह भाटा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Facebook



