Gwalior Short Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
कोरबा: Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूली छात्रों के बीच गैंगवार हुआ है। इस गैंगवार में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी छात्र फरार हो गया है। पुलिस की टीम आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
Korba Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी के दादर माध्यमिक शाला का है। यहां एक साथ पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र के गले और चेहरे पर चोट आई है। घायल छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घायल छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन को इस गैंगवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की टीम आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हुई है।