Chhattisgarh Naxalites Surrender: टूट गई माओवाद की कमर!.. 1.18 करोड़ के 23 इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, कलेक्टर अपहरण के है आरोपी

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी भी शामिल है जबकि कुछ ऐसे नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है जो दशकों पहले आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में शामिल थे।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 12:24 PM IST

Chhattisgarh Naxalites Surrender Today News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 23 इनामी नक्सलियों ने हथियार डालकर किया सरेंडर
  • आईएएस अपहरण कांड के आरोपी नक्सली भी शामिल
  • CRPF, कोबरा और पुलिस की संयुक्त बड़ी सफलता

Chhattisgarh Naxalites Surrender Today News: सुकमा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ समेत देश एक अलग-अलग राज्यों से माओवाद के समूल खात्मे की तारीख तय कर दी है। उन्होंने बताया हैं कि मार्च 2026 तक वामपंथ उग्रवाद को खत, कर दिया जाएगा। केंद्र के इसी निर्देश पर राज्य की सरकारें लगातार नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी ला रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो 2024 और मौजूदा साल 2025 में पुलिस और सुरक्षाबलों को उल्लेखनीय कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपने अभियान के तहत माओवादियों के केंद्रीय सचिव बसवराजू को भी ढेर कर दिया था जबकि कई सचिव स्तर के दुर्दांत माओवादियों को मार गिराया गया था।

READ MORE: DA Hike Latest News: कर्मचारी-पेंशनभोगियों की हो गई चांदी.. सरकार ने 6 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट ने दी मंजूरी

हो रही गिरफ्तारियां भी

सरकार और पुलिस के दबाव जा नतीजा है कि, एक तरफ जहां मुठभेड़ में इनामी नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है तो दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर नक्सलवादी हथियार छोड़ पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। पुलिस के इस अभियान के दौरान कई नक्सलियों को गिरफ्तारियां भी हो रही है।

Chhattisgarh Naxalites Surrender Today News: बहरहाल इस बीच बस्तर संभाग के धुर प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीआरपीएफ के विशेष प्रयासों से यहां करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये के 23 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए हिंसा का रास्ता छोड़, समाज के मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है।

READ ALSO: Trains cancelled due to heavy rains: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ में थमे ट्रेनों के पहिये.. इन सवारी गाड़ियों को किया गया निरस्त, IMD ने दी है चेतावनी..

 एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में थे शामिल

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी भी शामिल है जबकि कुछ ऐसे नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है जो दशकों पहले आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस, CRPF और कोबरा की बटालियन के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। जिला पुलिस द्वारा इस संबध में प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

प्रश्न 1: 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण क्यों किया?

उत्तर: सरकार और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव, पुनर्वास नीति और मुख्यधारा में लौटने की इच्छा के कारण 23 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

प्रश्न 2: क्या इन नक्सलियों में कोई बड़ा अपराधी भी शामिल था?

उत्तर: हाँ, कुछ सरेंडर करने वाले नक्सली पूर्व में आईएएस एलेक्स पॉल मेनन अपहरणकांड में शामिल थे और कई हार्डकोर माओवादी भी हैं।

प्रश्न 3: सरेंडर के बाद इन नक्सलियों को क्या सुविधाएं मिलेंगी?

उत्तर: राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन नक्सलियों को आर्थिक मदद, सुरक्षा, और रोजगार/शिक्षा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं ताकि वे समाज में पुनः स्थापित हो सकें।