Raipur News : राजधानी रायपुर में गैंगवार, इस इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी रायपुर में गैंगवार, इस इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट, Gang war in capital Raipur, two groups clashed in this area due to old rivalry
Bhopal ED Raid Latest News
रायपुरः Gang war in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग इलाकों से चाकूबाजी, हत्या, मारपीट जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। यह वारदात सीसीटीवी कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Gang war in Raipur मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है। यहां दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। मामले की सूचना पर पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बता दें कि बीतें दिनों रायपुर के ही सेंट्रल जेल से ऐसा ही मामला सामने आया था। दो गुटों के बदमाशों ने आपस में मारपीट की थी। बात इस कदर बिगड़ी कि विचाराधीन बंदी ने एक कैदी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया था। इलाज के जब घायलों को जेल से डॉ अंबेडकर अस्पताल लाया गया, तब इस बात का खुलासा हुआ था।

Facebook



