Ganesh Chaturthi in CM House : सीएम हाउस में विराजे गणपति बप्पा, मुख्यमंत्री साय ने की पूजा अर्चना, मांगी प्रदेश की खुशहाली
सीएम हाउस में विराजे गणपति बप्पा, मुख्यमंत्री साय ने की पूजा अर्चना, Ganpati Bappa was installed in CM House, Chief Minister Sai performed Puja
Ganesh Chaturthi in CM House
रायपुर: Ganesh Chaturthi in CM House मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने रायपुर निवास में पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वन एवं जल वायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित निवास कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
रायगढ़ दौरे पर सीएम साय
Ganesh Chaturthi in CM House मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिनों के लिए रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह-2024 का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह में अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी। चक्रधर समारोह के 10 दिनों के इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित हैं।

Facebook



