आज भूलकर भी न जाएं चिंगरा पगार, पर्यटकों को दी गई चेतावनी, जानिए वजह
Chingra Pagar Road closed लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई ताकि पर्यटको को जान माल का नुक़सान ना हो।
Chingra Pagar Road closed
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गजराज की धमक देखने को मिल रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से खबर सामने आई है कि चिंगरा पगार मार्ग बंद कर दिया गया है। दरअसल, पर्यटन क्षेत्र में 2 दंतैल हाथी घूम रहे है, जिस वजह से सुरक्षा के तौर पर पर्यटकों को चेतावनी दी गई है कि आज वे यहां घूमने न आए।
Read More: सावधान..! इन इलाकों में दंतैल हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी
चिंगरा पगार वाटरफाल के पास के ग्रामों में इन दिनों दो दंतैल हथियो के विचरण के चलते लोगो के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ़िलहाल चिंगरा पगार और गजपल्ला वाटरफाल को पर्यटकों के आवाजाही को पूर्ण तरीक़ा से पर्तिबंधित कर दिया गया है साथ ही ही पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन ने कहा हा की लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई ताकि पर्यटको को जान माल का नुक़सान ना हो।
Read More: प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज सुबह दोनों हाथी पाण्डुका के पोड गांव पहुंचे और आसपास घूमते हुऐ नजर आए हैं। वन विभाग ने आसपास के 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी किया है । ग्रामीणों से जंगल में महुआ फूल बीनने, लकड़ी उठाने के लिए जंगल न जाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मोटरसाइकिल व पैदल जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। वहीं, वन विभाग लोगों की सुरक्षा में मौजूद है ।

Facebook



