Gariaband Panchayat Election Prachar : एक-एक वोट के लिए जद्दोजदह! मतदाता के चरणों पर लेट गया पंच प्रत्याशी, चुनाव प्रचार का अनोखा देख रह जाएंगे हैरान
एक-एक वोट के लिए जद्दोजदह! मतदाता के चरणों पर लेट गया पंच प्रत्याशी...Gariaband Panchayat Election Prachar: Struggle for every vote!
- रियाबंद जिले के देवभोग में चुनावी माहौल गर्म
- पंच पद के प्रत्याशी लखन सोनी मतदाताओं के आगे कर रहे अष्टांग दंडवत
- मतदाताओं के पैर पकड़कर मांग रहे वोट
गरियाबंद : Gariaband Panchayat Election Prachar : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन इस बार एक पंच प्रत्याशी का प्रचार सबका ध्यान खींच रहा है। बड़ी गांव ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 से पंच पद के प्रत्याशी लखन सोनी मतदाताओं के आगे अष्टांग दंडवत कर रहे हैं और उनके पैर पकड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
Gariaband Panchayat Election Prachar : लखन सोनी भगवान श्री राम के भक्त हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को पूरी तरह धार्मिक आस्था से जोड़ दिया है। वे न केवल मतदाताओं के चरण स्पर्श कर रहे हैं बल्कि इसी अवस्था में जमीन पर लुढ़कते हुए पूरे वार्ड की परिक्रमा कर रहे हैं। उनका यह अनोखा प्रचार मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लखन सोनी के इस अनोखे प्रचार के दौरान उनके समर्थकों की भीड़ भी उनके साथ चल रही है। समर्थक श्री राम भजन गा रहे हैं और “जय श्री राम” के नारे लगा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और चुनावी माहौल का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।
Gariaband Panchayat Election Prachar : देवभोग क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखन सोनी का यह अनोखा और धार्मिक प्रचार मतदाताओं को कितना प्रभावित करता है और क्या वे इस अभियान के चलते जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।

Facebook



