Gariyaband Waterfall Accident: गजपल्ला वॉटरफॉल में घूमने आई युवती की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद सुरंग से मिला शव, रायपुर से दोस्तों के साथ पहुंचे थे पिकनिक मनाने

Gariyaband Waterfall Accident: गजपल्ला वॉटरफॉल में घूमने आई युवती की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद सुरंग से मिला शव, रायपुर से दोस्तों के साथ पहुंचे थे पिकनिक मनाने

Gariyaband Waterfall Accident: गजपल्ला वॉटरफॉल में घूमने आई युवती की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद सुरंग से मिला शव, रायपुर से दोस्तों के साथ पहुंचे थे पिकनिक मनाने

Gariyaband Waterfall Accident/Image Source: IBC24


Reported By: Farooq Memon,
Modified Date: July 16, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: July 16, 2025 2:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गजपल्ला वाटरफॉल में लापता युवती का मिला शव,
  • कल गजपल्ला वॉटरफॉल में डूबी थी युवती,
  • रायपुर से पिकनिक मनाने आए थे 5 युवती, 2 युवक,

Gariyaband News: जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो गई। रविवार को रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी।

Read More:  पत्नी की कॉल डिटेल मांगना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने पति की याचिका खारिज करते हुए कह दी ये बड़ी बात

Gariyaband Waterfall Accident: घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस बल, वन विभाग और SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को करीब 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद SDRF की टीम ने महविश का शव वाटरफॉल की गहराई में स्थित एक सुरंग से बरामद किया। बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के भीतर दो बड़े सुरंगनुमा गड्ढे हैं जिनकी गहराई लगभग 30 से 40 फीट है। पानी की तीव्र धारा और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। रेस्क्यू टीम को पहाड़ की करीब 80 मीटर ऊँचाई चढ़कर और उतरकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा।

 ⁠

Read More :  “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल

Gariyaband Waterfall Accident: इसके अलावा क्षेत्र में मधुमक्खियों का खतरा गहराई में कैमरे का बंद हो जाना और गोताखोरों की सीमित पहुंच ने कार्य को और मुश्किल बना दिया। स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं, क्योंकि गजपल्ला वॉटरफॉल जैसे खतरनाक स्थान पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही किसी गाइड या सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई थी। इस वजह से पर्यटक लगातार जोखिम उठाकर यहां पहुंचते रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।