Rajim news : कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, इन मांगों को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
Kotwar Sangh submitted memorandum to the Chief Minister कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, इन मांगों को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
Kotwar Sangh submitted memorandum to the Chief Minister regarding two point demands
राजिम। राजिम में कोटवार संघ के द्वारा अपने दो प्रमुख मांग को लेकर आज धरना दिया। जिसमें कोटवारो को शासकीय कर्मचारी का दर्जा और मालगुजार द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक वापस करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकाली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजिम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

Facebook



