Gariyaband news: महिला पर हमला कर ये अंग काट खाया तेंदुआ, इलाके में फैली सनसनी
महिला पर हमला कर ये अंग काट खाया तेंदुआ, इलाके में फैली सनसनी Leopard attacked this part of the woman, sensation spread in the area
Leopard attacked woman and ate her shoulder
गरियाबंद। जिले में तेंदुए के हमले में एक महिला के घायल होने की घटना सामने आई है। चिखली गांव की महिला चुनिया बाई गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर लकड़ी लेने जंगल गई थी। इस दौरान पीछे से तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और कंधे पर काट खाया। महिला तेंदुए को देखते ही बेहोश हो गई और गिर पड़ी जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों के चीखने चिल्लाने के कारण तेंदूआ भाग खड़ा हुआ।
READ MORE: समर्थ युवा शक्ति के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए किया ये काम
घायल महिला तथा उसके पुत्र का कहना है कि कुछ दिन पहले आसपास के मवेशियों पर भी तेंदुए ने हमला किया है। किस्मत अच्छी थी तो तेंदुए से जान बच गई। घटना गरियाबंद वन परीक्षेत्र की है वन विभाग ने जहां प्राथमिक उपचार के लिए महिला को ₹2000 की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है, वहीं एसडीओ मनोज चंद्राकर का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो शाम को लोगों को जंगल में जाने के लिए मुनादी कराई जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



