Griyaband Latest News: गरियाबंद SP के बंगले में घुसा तेंदुआ.. सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा.. DFO ने की पुष्टि

इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि वन्यजीवों के लिए जंगल सिकुड़ते जा रहे हैं, जिससे वे अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। इससे न केवल लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में भी गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।

Griyaband Latest News: गरियाबंद SP के बंगले में घुसा तेंदुआ.. सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा.. DFO ने की पुष्टि

Leopard entered Gariaband SP's bungalow | Image- File Image

Modified Date: January 14, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: January 14, 2025 11:17 pm IST

Leopard entered Gariaband SP’s bungalow : गरियाबंद: जंगलों की कटाई और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास के घटने से वन्यप्राणियों का शहरी इलाकों में आना अब एक बड़ी समस्या बन गया है। छत्तीसगढ़ के कई जिले इस चुनौती से जूझ रहे हैं, जहां जंगली हाथी, भालू और तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर इंसानी बस्तियों में घुसपैठ कर रहे हैं।

Read More: 7th Regional Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ यादव का उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद.. कहा, औद्योगिक विकास के साथ युवाओं को रोजगार हमारी प्राथमिकता

अगर गरियाबंद जिले की बात करें तो यहां जंगली तेंदुए लोगों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। जंगलों से भटककर ये तेंदुए अब शहरी और रिहायशी इलाकों में घुसने लगे हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के बंगले में एक तेंदुआ दाखिल हो गया। घटना के वक्त एसपी भी बंगले में मौजूद थे।

 ⁠

Leopard entered Gariaband SP’s bungalow : सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए तेंदुए को वहां से खदेड़ दिया। इस पूरी घटना की पुष्टि जिले के वनमंडलाधिकारी ने भी की है। राहत की बात यह है कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कोई हमला होने की सूचना नहीं है।

Read Also: CG Crime news: युवती की रील पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, भाई ने चाकू से हमला कर किया लहूलुहान

इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि वन्यजीवों के लिए जंगल सिकुड़ते जा रहे हैं, जिससे वे अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। इससे न केवल लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में भी गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown