Jewellery shop theft : छत्तीसगढ़ में सराफा दुकान से एक करोड़ की चोरी! सामने आया वारदात का CCTV फुटेज..देखें
Jewellery shop theft CCTV video: फुटेज में नकाबपोश दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
Jewellery shop theft, image source: ibc24
- व्यापारियों में दहशत का माहौल
- नवापारा में लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी
- बड़ी चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज अब आया सामने
Rajim News: राजिम के नवापारा में हुई बड़ी चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। (Jewellery shop theft CCTV video) फुटेज में नकाबपोश दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित करीब 1 करोड़ रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है।
बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात गोबरा-नवापारा थाना क्षेत्र की है। (Jewellery shop theft CCTV video) घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
व्यापारियों में दहशत का माहौल
हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। (Jewellery shop theft CCTV video) चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
नवापारा में लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धार्मिक नगरी राजिम के नवापारा इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। (Jewellery shop theft CCTV video) अज्ञात चोरों ने एक आभूषण दुकान में धावा बोलकर लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी कर दी।
चोरी की वारदात का अंदाज़ा लगाते हुए पता चला कि चोरों ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और नकद चुरा लिए। इसमें 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल हैं। (Jewellery shop theft CCTV video) गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की इस दुकान में चोर बेसमेंट के रास्ते से प्रवेश कर पूरे सामान पर हाथ साफ कर गए। शॉप के मालिक जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने अंदर की हालत देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना तुरंत गोबरा नवापारा थाना को दी गई। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर दल-बल के साथ जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Samvida Teachers Regularization News: नए साल पर संविदा टीचर्स को किया जाएगा नियमित!.. मिलेगी महंगाई भत्ते, पेंशन की सुविधा!.. पढ़ें शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी
- TCS Firing Employees: हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, पिछले साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, ये बड़ी वजह आई सामने…
- Sarkari Naukari Latest News: प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली हैं भर्तियां, 1000+ सरकारी पदों पर बहाली, जानिए कौन-कौन से विभाग शामिल

Facebook


