Rajim Vidhayak Viral Video: राजिम के BJP विधायक की दबंगई, बोले- ‘दारू पीके मोर सामने बात मत कर, अंदर करवा देहु’..

वायरल वीडियो में नजर आ रहे विधायक का नाम रोहित साहू है, जबकि यह वीडियो पंचायत चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 05:12 PM IST

Rohit Sahu Rajim Vidhayak Viral Video || Image- Rohitsahubjp.com

HIGHLIGHTS
  • राजिम विधायक का कथित विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • BJP विधायक रोहित साहू की दबंगई कैमरे में कैद, शराब पीकर बात नहीं करने की कही बात
  • राजनीतिक तकरार तेज, कांग्रेस ने BJP विधायक के वायरल वीडियो को बनाया बड़ा मुद्दा

Rohit Sahu Rajim Vidhayak Viral Video: राजिम: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्षेत्रीय विधायक कुछ ग्रामीणों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक छत्तीसगढ़ी भाषा में कह रहे हैं कि उनसे शराब पीकर बात न की जाए। साथ ही, वे ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहते हैं कि एक घंटे के भीतर हेकड़ी निकलवा देंगे और अंदर करवा देंगे।

Read More: Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट

वायरल वीडियो में नजर आ रहे विधायक का नाम रोहित साहू है, जबकि यह वीडियो पंचायत चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पूरा विवाद किस बात को लेकर हुआ था। लेकिन वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि विधायक रोहित साहू ग्रामीणों को धमका रहे हैं। इतना ही नहीं, वे कुछ ग्रामीणों को ‘कांग्रेस का चमचा’ और ‘तलवा चाटने वाला’ भी कह रहे हैं।

Read Also: Sai Cabinet Ke Faisle: प्रदेश के किसानों की बल्ले-बल्ले.. बीज उपार्जन को लेकर साय कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा निर्णय 

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

Rohit Sahu Rajim Vidhayak Viral Video: यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस मामले में भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाजपा के संस्कार देखिए! राजिम विधायक रोहित साहू गालियां दे रहे हैं, धमका रहे हैं, शराबी बताकर थाने भेजने की बात कर रहे हैं! गांववालों को ‘कांग्रेस के तलवे चाटने वाले’ कहकर अपमानित कर रहे हैं! सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता जनता को ही धमका रहे हैं—’वोट नहीं दिया तो मांग भी मत करना!’ गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता का ऐसा वीडियो सामने आया हो। बहरहाल IBC24 News इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता है। देखें वीडियो..

जनता नहीं, कांग्रेसी थे: विधायक रोहित साहू

इस पूरे विवाद पर IBC24 ने भी विधायक से बात की और उनका पक्ष जाना। अपनी प्रतिक्रिया में विधायक रोहित साहू ने कहा “शराब के नशे में कुछ कांग्रेसियों द्वारा कार्यक्रम में अनर्गल शब्द का उपयोग कर रहे थे। गरियाबंद जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने से बौखलाए हुए है। जिस गाँव का वीडियो है वहां ही 10 से 15 लाख रुपये का काम हुआ है, कांग्रेस भड़काने का काम कर रही है। कोई गाँव विकास से अछूता नहीं है। कांट-छांट कर वीडियो बनाये है। वह जनता नहीं कांग्रेसी है”

राजिम विधायक रोहित साहू का यह वायरल वीडियो कब और कहां का है?

यह वीडियो पंचायत चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी सटीक तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हुई है।

वीडियो में विधायक ने क्या कहा?

वीडियो में विधायक रोहित साहू ग्रामीणों को धमकाते हुए कहते हैं कि उनसे शराब पीकर बात न करें, अन्यथा वे उन्हें अंदर करवा देंगे।

क्या भाजपा ने इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान दिया है?

अब तक भाजपा की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है?

हां, कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया और भाजपा विधायक पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया।

IBC24 ने इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि की है क्या?

नहीं, IBC24 न्यूज चैनल ने स्पष्ट किया है कि वे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।